Navsatta
खास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचारराजनीति

विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

मुम्बई, नवसत्ताः प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी और जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 के लिएद अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीेजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा स्मृति ईरानी और नवनीत राणा का भी नाम शामिल है। इन लोगों के अलावा लिस्ट में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के हिंदू फायर ब्रिगेड नेता योगी आदित्यनाथ शामिल है। बीजेपी की जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम रखा गया है। इसके बाद जेपी नड्डा, राजनाथा सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी का नाम है। लिस्ट में योगी आदित्यनाथ छठे नंबर पर हैं।

अहम बात यह है कि इस लिस्ट केंद्रीय मंत्रियों के बाद आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम है और मुख्यमंत्रियों में पहला नाम योगी आदित्यनाथ का है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष 15 में महाराष्ट्र के सिर्फ दो ही नेता हैं। नितिन गडकरी का नाम पांचवें और देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है। बीजेपी नेताओं में योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और उनसे 30 चुनावी सभा कराने की मांग की जा रही है। हिंदुत्व की लाइन पर योगी महाराष्ट्र में कई सभाएं कर सकते हैं। पहला नाम पीएम मोदी का है।

संबंधित पोस्ट

जानियें क्यों जल रहा है आंदोलन की आग में मणिपुर

navsatta

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में साल भर बाद दाखिला

navsatta

किसान पथ के जरिए धरातल पर उतर रहा है अटल जी का सपना : योगी आदित्यनाथ

navsatta

Leave a Comment