Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

मुंबई में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

मुम्बई, नवसत्ताः मुंबई के चेंबूर स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच हुआ, जब जी+2 मकान में आग लगी। मकान के निचले हिस्से में किराने की दुकान थी, और उसके ऊपर दो मंजिला घर बना हुआ था। बताया जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जिससे पहले दुकान में आग लगी और फिर पूरा घर जलकर खाक हो गया। मरने वालों में एक बच्ची और 10 साल का एक लड़का भी शामिल हैं।

इसके अलावा, एक और घटना शनिवार रात हुई, जब सेवरी इलाके की पांच मंजिला ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ इमारत में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग रात 10:21 बजे लगी और यह ‘स्तर-दो’ की आग थी, जो इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों तक फैल गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और फायर ब्रिगेड ने बाद में आग पर काबू पा लिया।

संबंधित पोस्ट

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी समेत पूरे परिवार को ओवैसी ने दिलाई एआईएमआईएम की सदस्यता

navsatta

स्टेशन पर समानांतर सरकार चला रहे रेल अधिकारी, पार्ट- 2

navsatta

केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति ने आयोजित किया फलाहार कार्यक्रम

navsatta

Leave a Comment