Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की लगी लाइन, दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान

 

 

एजेंसी
श्रीनगर,नवसत्ताः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 तक जम्मू-कश्मीर में 41.17 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं।

अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिलों में अन्य सभी स्थानों पर भी मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए बाहर निकलने लगे हैं। यहां 10 वर्षों के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
रामबन जिले के बनिहाल निर्वाचन क्षेत्र, जम्मू डिवीजन के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में मतदान की शुरुआत से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण में आज,दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

 

 

संबंधित पोस्ट

दामाद सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर गर्व: नारायण मूर्ति

navsatta

पशुपालन विभाग में हुई ठगी मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर समेत 20 पर लगा गैंगस्टर, भेजे गये जेल

navsatta

सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना,प्रधान समेत 12 की मौत

navsatta

Leave a Comment