Navsatta
मध्यप्रदेशराज्य

दुनिया देखेगी भारत के लोकतंत्र की ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल,20 अगस्त (नवसत्ता )मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन-कल्याण की योजनाओं में बहनों की भूमिका बढ़ी है। ऐसे में आधी आबादी का ध्यान रखेंगे, तो सरकार और व्यवस्था अपने आप सुचारु रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण दिया जाना एक बड़ा फैसला है। इससे दुनिया भारतीय लोकतंत्र की ताकत को देख सकेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है। जन-कल्याण से जुड़े कार्यों में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण मिलने से वे जन-प्रतिनिधि के रूप में बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। इससे महिला वर्ग में आत्म-विश्वास भी जागृत हो रहा है। प्रदेश की अनेक महिला जन-प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में अनूठे नवाचार भी कर रही हैं।

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं

navsatta

नहीं रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अहमद हसन, सीएम योगी ने जताया शोक

navsatta

हार के बाद बसपा मुखिया मायावती ने मीडिया पर लगाया जातिवादी का आरोप

navsatta

Leave a Comment