Navsatta
दिल्लीराज्य

बीआईएस और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म (एसएडीएफ) के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

दिल्ली,29 जुलाई (नवसत्ता ):भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीबीपीयूएटी) ने भारत में अपनी तरह के पहले ‘मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म’ (एसएडीएफ) के विकास की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमओयू पर 24 जुलाई2024 को जीबीपीयूएटी के कुलपति डॉएम.एसचौहान और रजिस्ट्रार डॉदीपा विनय सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। डॉअजीत कुमार नैनअनुसंधान निदेशक और जीबीपीयूएटी के विभिन्न कॉलेजों के डीनजीबीपीयूएटी में बीआईएस अध्यक्ष डॉएस.बीसिंह इस मौके पर मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में श्री राजीव पीउप महानिदेशक (उत्तर), श्री सौरभ तिवारीनिदेशक और प्रमुखबीआईएस देहरादून और बीआईएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह समझौता ज्ञापन एसएडीएफ विकसित करने के लिए बीआईएस और देश के किसी कृषि विश्वविद्यालय के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है।

एमओयू के संभावित लाभों पर जोर देते हुएबीआईएस के महानिदेशकश्री प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा“जीबीपीयूएटी के साथ यह साझेदारी एक बड़ा कदम है। यह भारतीय मानकों को एकीकृत करके कृषि प्रथाओं को बढ़ाएगीकिसानों को लाभ पहुंचाएगी और कृषि इनोवेशन को आगे बढ़ाएगी। हम इस साझेदारी का कृषि क्षेत्र और व्यापक समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव देखने के लिए उत्सुक हैं।

इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य बीआईएस के सहयोग से जीबीपीयूएटी में एसएडीएफ विकसित करना है। ये फार्म भारतीय मानकों के अनुसार विभिन्न कृषि पद्धतियों और नई प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और कार्यान्वयन के लिए प्रायोगिक स्थलों के रूप में काम करेंगे। तेज गति से विकास के संबंध मेंयह बताया गया कि कुलपति ने जीबीपीयूएटी में संबंधित अधिकारियों को परियोजना पर तुरंत काम शुरू करने और बीआईएस को निर्धारित आवधिकता के अनुसार सूचित करते हुए नियमित रूप से परिणामों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

जीबीपीयूएटी के साथ यह साझेदारी मानकीकृत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित पोस्ट

रायपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया बना उम्मीदों का नया आशियाना

navsatta

गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकने के लिए मेरी गिरफ़्तारी की तैयारी : सिसोदिया

navsatta

पिथौरागढ़ : नदी में नहाने गए पांच युवक डूबे, सभी के शव बरामद

navsatta

Leave a Comment