पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की पांच टीमें गठित कर प्रारम्भ किया कार्यवाही
रमाकांत बरनवाल
सुल्तानपुर,नवसत्ता :- कादीपुर तहसील के ग्राम अलीपुर थाना क्षेत्र अखन्डनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना इकाई सुल्तानपुर प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद तिवारी पुत्र राम आसरे तिवारी के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन जिससे उन्हें गाली गलौज देते हुए बम से उड़ने की धमकी दी गई की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। श्री तिवारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राम आसरे तिवारी के पुत्र हैं जो पार्टी की गतिविधियों में बराबर लगे रहते हैं।
श्री तिवारी ने अज्ञात फोन से मिली धमकी वाली घटना की सूचना पार्टी पदाधिकारियों एवं उच्च अधिकारियों को दी व अखन्डनगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया व सुरक्षा की मांग किया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अखंडनगर नारद मुनि सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 441866503239 व व्यक्ति के खिलाफ आई पीसी की विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लिया है तथा तुरंत कार्यवाही का आदेश स्थानीय पुलिस को दिया। वहीं कादीपुर तहसील के पत्रकार साथियों ने भी आनंद तिवारी को सुरक्षा मुहैय्या कराने के साथ साथ दोषियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की मांग किया है। प्रकरण की गम्भीरता देख पुलिस अधीक्षक नें पुलिस की पांच टीमें गठित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धमकी देने वाले की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग ने भी बराबर आनन्द तिवारी से सम्पर्क बनाया है।