Navsatta
खास खबरचुनाव समाचार

मैं निभा रही हूं मां का फर्ज अब है आपकी बारी – मेनका संजय गांधी

रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर,नवसत्ता :- 38, संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती मेनका संजय गांधी ने अपनी भावुकता पूर्ण अपील करते हुए कहा कि सुलतानपुर के लोगों के लिए अभी तक मैंने मां का फर्ज तो निभा दिया अब बारी आपकी है कि मां के सम्मान के लिए आप कितनी संख्या बल में घर से बाहर निकल कर भाजपा के कमल को वोट करते हैं। उन्होंने कहा कि मां का सम्मान अब आपके हाथों में है क्योंकि मैंने एक मां के रूप में सुलतानपुर के लोगों को अपना परिवार समझा जिसे संजोकर उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रही।

शहर के अपने आवास पर एक साक्षात्कार में श्रीमती गांधी ने कहा कि एक मां की जो छाया अपने बच्चों के ऊपर होनी चाहिए विगत 5 वर्षों में मैंने उसी छाया के रूप में आप जनपदवासियों के ऊपर हमेशा हाथ रखकर खड़ी रही।आप मुझे दोबारा अपने सर पर हाथ रखने का मौका देंगे कि नहीं यह सभी जनपदवासियों के ऊपर है।कहते हैं की जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है लेकिन यदि एक बार आपके जीवन से मां का साया उठ गया तो वह दोबारा नहीं मिलता। उन्होंने सभी परिवार के लोगों से गुजारिश है कि वह 25 मई शनिवार को मतदान अवश्य करें।जिससे एक बार फिर से मजबूत सांसद के रूप में मिल सकूं और उन्होंने वादा किया कि विगत 5 वर्षों में जो वे नहीं कर सकी उसे इस बार पूरी तरीके से करूंगी।

उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में कोरोना काल के चलते लगभग 2 वर्ष का समय कम मिला और काम ज्यादा था। जब कोरोना काल में लोगों ने अपने सगे संबंधियों को नहीं पूछा तब मैं दिल्ली से चलकर आई और सभी पीड़ितों के खाने पीने की व्यवस्था के अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जिससे हमारे सुलतानपुर के परिवार में किसी को भी ऑक्सीजन खाने पीने और दवाइयां की समस्या नही हुई। कम समय में भी मैंने पूरे जिले में 4 हजार करोड़ रुपए से विकास का काम करवाया।

इस बार मैंने पूरे जिले को अच्छी तरीके से समझ लिया है और आप लोगों की निजी से लेकर सामाजिक समस्याओं से भी अवगत हो चुकी हूं।सिर्फ निराकरण करना ही अब मेरा काम है।अभी तक 80 हजार लोगों की समस्याओं का मैंने निराकरण करवाया है।कोशिश होगी कि भविष्य में आप लोगों के सामने कोई समस्या ही ना आए। कहा कि फिलहाल एक बार फिर मैं सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में हूं व यह उम्मीद करती हूं कि लगातार आठ बार से सांसद होने के बाद अब नवीं ऐतिहासिक जीत सुल्तानपुर वासी मुझे अवश्य दिलाएंगे।जीत का अंतर भी ऐसा होगा कि वह देश की सबसे बड़ी जीत होगी।अंत में उन्होंने पूरे सुलतानपुर के लोगों को एक मां का प्यार देते हुए सभी के फूले-फले और खुश रहने का संदेश दिया।

संबंधित पोस्ट

मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0 जांच के सम्बन्ध में निर्देश

navsatta

Priyanka का अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन, ग्रेजुएट लड़कियों को मिलेगी स्कूटी

navsatta

यूपी के युवाओं के सपनों में रंग भरेंगे सैनिक स्कूल

navsatta

Leave a Comment