शिक्षा के प्रति समर्पित रहे पं राधेश्याम तिवारी
रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर, नवसत्ता :- कादीपुर तहसील के विजेथुआ धाम स्थित बजरंग बली हनुमान जी के प्रति अटूट श्रद्धा रखने व सामाजिक सरोकारों तथा शिक्षा के प्रति आजीवन समर्पित रहे पं राधेश्याम तिवारी जी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया जिससे क्षेत्र के एक युग की समाप्ति हो गया।
विजेथुआ राजापुर निवासी राज्यपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने पर सम्मानित आदर्श शिक्षक पं. राधेश्याम तिवारी जी का बीती रात निधन हो गया। श्री तिवारी का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था और उनके निधन से एक युग का अन्त हो गया।पं राधेश्याम तिवारी के पुत्र तहसील कादीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अपने पिता के संस्कारों से ओतप्रोत हनुमान भक्त पं. राम मिलन तिवारी ने बताया कि उनके पिताजी की उम्र 96 वर्ष की हो चुकी थी जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक सरोकारों से सराबोर था।
वहीं स्मृति शेष श्री तिवारी के पौत्र पं. विवेक तिवारी व गिरजेश तिवारी भी अपने बाबा की तरह ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े तथा हनुमान जी के प्रति श्रद्धावान रहे। पौत्र विवेक तिवारी वर्तमान में सीईओ, एमडी- सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के संस्थापक हैं जिन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़ शिक्षा के प्रति भी अपनी रूचि दिखाया व हनुमान जी की प्रेरणा से विजेथुआ महोत्सव का वृहद आयोजन किया।इस आयोजन अवसर पर श्री विवेक जी ने अपने बाबा पं. राधेश्याम तिवारी छात्रवृत्ति योजना चलाने की घोषणा किया जो इस सत्र से लागू भी होगा। श्री तिवारी के निधन पर शिक्षा जगत के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान प्रवन्धक अम्बरीश मिश्र सेवानिवृत्त शिक्षक राम विनय सिंह संजय प्रजापति दीपेश सिंह अभिषेक उपाध्याय चन्द्र मणि मिश्रा कमला प्रसाद विश्वकर्मा महेंद्र यादव आदि के अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रान्तजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया