Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचार

इंडियन रेलवे ने 24 घंटे में कैंसिल की 246 ट्रेनें, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

नई दिल्ली,नवसत्ताः देश में ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही कई ट्रेनें का संचालन प्रभावित हो चुका है। वहीं बहुत से ट्रेनों को ठंड और कोहरे की वजह से कैंसिल किया गया है। रेलवे ने गुरुवार को 246 ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें 224 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं और 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसके साथ ही 26 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा, 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

रेलवे ने अपने वेबसाइट जानकारी दी है कि इन ट्रेनों को मरम्मत और परिचालन के अलावा कोहरे के कारण भी रद्द किया गया है। साथ ही कोहरे की वजह से बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही हैं। बुधवार को कोहरे के कारण राजधानी—दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। रेलवे ने बिहार, यूपी, नई दिल्ली महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जगहों को जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया है।

संबंधित पोस्ट

काबुल में फंसे यूपी के दर्जनों लोग, बोले- हमें यहां से निकाले सरकार

navsatta

हिन्दुस्तान और देश-धर्म को बचाने के लिए गुरुओं ने दिया था सर्वोच्च बलिदान : योगी आदित्यनाथ

navsatta

पार्टी में चर्चा : शाह बने मोदी के मंत्री तो बीजेपी की कमान कौन संभालेगा ?

Editor

Leave a Comment