Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराजनीतिराज्य

तीसरी बार अखिलेश की ताजपोशी, बोले- यह केवल एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है

अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ,नवसत्ता: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव के निर्वाचन का ऐलान किया. जनवरी 2017 के बाद पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में हो रहा है.

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह केवल एक पद नहीं है, बल्कि मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों ने दी है. यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है, जब संविधान को खतरा पैदा कर दिया गया है. जो जिम्मेदारी आपने मुझे दी है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि उसपर खरा उतरूंगा. इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अगर दिन-रात काम करना पड़ेगा, तो मैं दिन-रात काम करुंगा. हम समाजवादियों को अगले 5 साल में नया इतिहास बनाने का काम करना होगा.

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. इन तीनों में अखिलेश यादव का ही नाम था. उनके लिए कुल 36 प्रस्तावक थे. उनके विरोध में किसी ने नामांकन ही नहीं किया था. इसी कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए राम गोपाल ने अखिलेश यादव अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगा दी.

इससे पहले अखिलेश यादव को जनवरी 2017 को आपात राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्थान पर दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद अक्टूबर 2017 में आगरा में हुए विधिवत राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें एक बार फिर सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. उस वक्त पार्टी के संविधान में बदलाव कर अध्यक्ष के कार्यकाल को तीन साल से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया गया था.

संबंधित पोस्ट

भारत में घटे कोरोना के केस, नए कोरोना केसों की संख्या में लगभग 43 फीसदी की गिरावट 

navsatta

अडाणी ग्रुप की सफाई पर हिंडनबर्ग का जवाब- राष्ट्रवाद की आड़ में धोखाधड़ी ना छिपाएं

navsatta

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की कलश स्थापना

navsatta

Leave a Comment