Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसव्यापार

World Second Richest Person: गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

नई दिल्ली,नवसत्ता: भारत के सबसे रईस शख्स अब पूरी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. अडानी इस मुकाम तक पहुंचने वाले एशिया के पहले शख्स हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़ कर ये खिताब हासिल किया है. अडानी के पास इस समय 155.3 बिलियन डॉलर (करीब 12.39 लाख करोड़) की संपत्ति है. अब लिस्ट में अडानी से आगे सिर्फ एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

अडानी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अगर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं.

आपको बता दें कि इस साल अडानी की नेटवर्थ में 72.4 अरब डॉलर की तेजी आई है. अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अप्रैल 2020 से 1000 फीसदी तक तेजी आई है. इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है.

गौतम अडानी ने डायमंड ट्रेडिंग से अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन फिर कोयले के बिजनेस से जुड़ गए. ब्लूमबर्ग के मुताबिक अडानी के पास भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह संचालक, थर्मल कोयला उत्पादक और कोयला व्यापारी हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा समूह के बाद अडानी ग्रुप देश का तीसरा सबसे बड़ा समूह है. बीएसई पर इनकी सात कंपनियां लिस्टेड हैं, जिसका नाम अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर और अडानी ट्रांसमिशन है. राउटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप की इस समय मार्केट वैल्यू 18.9 लाख करोड़ रुपये है.

पिछले पांच वर्षों में अडानी एंटरप्राइजेज ने हवाई अड्डों, सीमेंट, कॉपर रिफाइनिंग, डेटा सेंटर, ग्रीन हाइड्रोजन, पेट्रोकेमिकल रिफाइनिंग, सड़कों और सौर सेल निर्माण सहित कई नए विकास क्षेत्रों में भारी निवेश किया है.

संबंधित पोस्ट

दिलशाद गार्डेन में एक फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग

navsatta

फैशन शो के जरिए निफ्ट के छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

navsatta

10 करोड़ कोविड के मामले वाला पहला देश बना अमेरिका

navsatta

Leave a Comment