Navsatta
खास खबरखेलचर्चा मेंदेशविदेश

सेरेना ने हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा

नई दिल्ली, नवसत्ता: अमेरिका की टेनिस स्टार और ऑल टाइम फेवरेट सेरेना विलियम्स का करियर यूएस ओपन के तीसरे राउंड में मिली हार के बाद खत्म हो गया. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइला टॉमलियानोविक ने 7-5, 6-7(4), 6-1 से हराया. सेरेना को आखिरी बार कोर्ट पर देखने आए फैंस ने उन्हें खड़े होकर अंतिम विदाई दी.

सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी. तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है. सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएगी.

पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया जबकि एक अन्य दिग्गज एंडी मरे भी हारकर बाहर हो गए. सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. उन्होंने मैच के बाद कहा, यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफर रहा है. मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया.

संबंधित पोस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक

navsatta

रेल अभियंता की अधीनस्थ कर्मियों से छिड़ी जंग का कारण कहीं भ्रष्टाचार पर प्रहार तो नहीं

navsatta

कोरोना के मामलों में हुआ बड़ा इजाफा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,720 हुयी

navsatta

Leave a Comment