Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे उमर ने किया सरेंडर

लखनऊ,नवसत्ता: यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद सरेंडर करने लखनऊ के सीबीआई कोर्ट पहुंचा है. सीबीआई ने उमर अहमद पर दो लाख का इनाम रखा था. इससे पहले ही उसने आज सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

बता दें कि उमर अहमद पर प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण का आरोप है. इस मामले की जांच सीबीआई के पास है.

इससे पहले अतीक अहमद का छोटा बेटा अली प्रयागराज सेशन कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. अली पर करेली थाने में रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज था. अली 6 महीने से फरार चल रहा था और उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

अली की फरारी के बाद उस पर इनाम घोषित किया गया था और पुलिस ने कहा था कि अली का पता बताने वाले को ये इनाम राशि दी जाएगी और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

वहीं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मारपीट का मामला दर्ज है.

संबंधित पोस्ट

तीसरी बार अखिलेश की ताजपोशी, बोले- यह केवल एक पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है

navsatta

छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेने से ही ऊर्जा का संचार हो जाता है : शांतनु महाराज

navsatta

पहलगाम अटैक करने वाले आतंकी कश्मीर में ही छिपे

navsatta

Leave a Comment