Navsatta
खास खबरखेलराज्य

मातृशक्ति की ऐतिहासिक उपलब्धि है अंतिम पंघाल की जीत : सीएम योगी

अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप की महिला कुश्ती स्पर्धा में अंतिम ने जीता स्वर्ण पदक

सीएम ने कहा- अंतिम की यह स्वर्णिम उपलब्धि असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत

लखनऊ,नवसत्ता: अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप की महिला कुश्ती स्पर्धा में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली अंतिम पंघाल को सीएम योगी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इसे मातृशक्ति की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. अंतिम पंघाल इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से अंतिम पंघाल को बधाई देते हुए कहा कि ”अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप की महिला कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला का गौरव प्राप्‍त करने पर अंतिम पंघाल जी को बधाई हमें आप पर गर्व है.”

सीएम ने कहा कि आपकी यह स्वर्णिम उपलब्धि असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी. आपका भविष्य उज्ज्वल हो. ये मातृशक्ति की ऐतिहासिक उपलब्धि है.

अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन बुल्गेरिया के सोफिया शहर में हो रहा है. अंडर-20 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के फ्री स्टाइल रेसलिंग में स्वर्ण जीतने वाली अंतिम पंघाल पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं हैं. पंघाल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली 5वीं भारतीय खिलाड़ी हैं. 17 वर्षीय अंतिम पंघाल ने फाइनल में कजाकिस्तान की पहलवान अल्टीन शबायेवा को 8-0 से मात दी है.

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार ने किये 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले

navsatta

उमेश पाल अपहरण कांड में आया फैसलाः अतीक अहमद समेत तीन लोगों को उम्र कैद

navsatta

एडवेंचर टूरिज्म का हब बनेगा उत्तर प्रदेश

navsatta

Leave a Comment