मुंबई,नवसत्ता: राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. इसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है. राजश्री प्रोडक्शन की ये 60वीं फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी है.

इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म थी ‘प्रेम रतन धन पायो’ जिसमें सलमान खान और सोनम कपूर ने काम किया था.

अपने शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सौदागर’(1973) में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा आदि हैं.
