Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेश

पंजाब विधानसभा चुनाव: अब 14 की बजाय 20 फरवरी को होगा मतदान

चण्डीगढ़,नवसत्ता: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने पंजाब में मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. यानि अब 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा. सोमवार सुबह आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. दरअसल सीएम चन्नी ने आयोग को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि रविदास जयंती को लेकर बड़ी संख्या में एससी श्रद्धालु 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के बनारस का दौरा करेंगे. इसी कारण मतदान को टालने की मांग तेज हो रही थी.

वहीं होशियारपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि चुनाव को कम से कम एक सप्ताह आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने पत्र में कहा है कि डेरा सचखंड बल्ला के संत निरजंन दास जी ने उन्हें पत्र लिखा है. पत्र में बताया है कि गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब से करीब 20 लाख लोगों के वाराणसी जाने की संभावना है. ऐसे में वाराणसी जाने वाले लोग मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है. केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि यह मामला करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए पंजाब में मतदान 18 फरवरी के बाद करवाया जाए.

  • अधिसूचना की तिथि: 25 जनवरी 2022 (मंगलवार)
  • नामांकन की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2022 (मंगलवार)
  • स्क्रूटनी की तिथि: 2 फरवरी 2022 (बुधवार)
  • निकासी की तिथि: 4 फरवरी 2022 (शुक्रवार)
  • मतदान की तिथि: 20 फरवरी 2022 (रविवार)
  • मतगणना: 10 मार्च 2022 (गुरुवार)

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ के बाद किए बड़े बदलाव, सभी VVIP पास रद्द और नो-व्हीकल जोन लागू

navsatta

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की गोली मारकर हत्या

navsatta

आज तक के एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन

navsatta

Leave a Comment