लखनऊ, नवसत्ता: टोक्यो ओलंपिक में इस बार जिस तरीके से भारतीय खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है उससे कहीं ना कहीं पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इन खिलाडिय़ों का जगह-जगह सम्मान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब प्रदेश की योगी सरकार भी इन ओलंपियंस का सम्मान करने जा रही है। आज राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपियंस के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे। ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाडिय़ों सम्मानित करेगी।
इसे देखते हुए स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन दोपहर 12 से रात 9 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी। यहां रहेगी रोक- कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा से सरोजनीनगर, अमौसी एयरपोर्ट, शहीदपथ की ओर। यहां से जाएं- मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते। इकाना स्टेडियम तिराहा से वीआइपी वाहन व कार्यक्रम में आने वाले वाहन के अलावा वाहन गेट नंबर तीन और चार की तरफ नहीं जाएंगे। यहां से जाएं- संस्कृति स्कूल चौराहा अथवा 200 शैय्या अस्पताल अंडर पास के रास्ते।