Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

आतंक के अलकायदा मॉड्यूल की जांच अब एनआईए करेगी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

लखनऊ,नवसत्ता : यूपी में आतंक के अलकायदा मॉड्यूल की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है। अभी तक इस मामले की जांच एटीएस कर रही थी। गृह मंत्रालय ने जांच ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है।
बता दें कि यूपी एटीएस ने अलकायदा के आतंकी मॉडल अंसारुल गजवातपल की आतंकी प्लानिंग को लेकर अब तक कई बड़े खुलासे कर चुकी है।

इसके साथ ही दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही इन्हें हथियार मुहैया कराने के मामले में कानपुर में भी आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है। अब तक इस मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही थी. लेकिन एटीएस की जांच पर राजनीतिक पार्टियों ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इस केस की जांच केंद्र की एजेंसी एनआईए को सौंप दी गई है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी के दो बड़े नेता इन आतंकियों के निशाने पर थे। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले में पूछताछ कर रही है। बीजेपी नेताओं को निशाना बनाए जाने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 15 अगस्त को आतंकी यूपी में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकी मिनहाज और मशीरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे किए थे। जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक यूपी के तीन बड़े मंदिर व दूसरे धार्मिक स्थल और कुछ वीआईपी लोग भी अलकायदा के निशाने पर थे। यूपी एटीएस ने आतंकियों के पास से राम मंदिर और उसके आसपास के इलाकों के नक्शे भी बरामद किए गए थे। काशी और मथुरा मंदिर के भी नक्शे बरामद किए गए थे। अलकायदा के इन आतंकियों के पास से गोरखपुर का भी एक नक्शा मिला था। मतलब अलकायदा की साजिश सिर्फ सीरियल ब्लास्ट की ही नहीं थी बल्कि धमाकों के बाद देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की भी थी।

संबंधित पोस्ट

बरसाना की लट्ठमार होली देखने देश- विदेश से उमड़े श्रद्धालु

navsatta

54 की हुईं माधुरी दीक्षित,पहली फिल्म में नकारी गईं थीं  

navsatta

बच्ची का शल्य चिकित्सा कर जन्मजात विकृति की दूर

navsatta

Leave a Comment