Navsatta
अपराधखास खबरदेश

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर अबु हुरैरा समेत 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर,नवसत्ता : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत तीन आतंकवादी मारे गए। वहीं आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये जाने की खबर है।
बता दें कि पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

वहीं कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि संदिग्धों की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा चिनार के एक पेड़ के नीचे लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, काजीगुंड इलाके में दामजेन गांव के बाहरी इलाके में चिनार के पेड़ के नीचे एक आईईडी देखा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने तुरंत ही इलाके की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। प्रवक्ता ने कहा, आईईडी को निष्क्रिय कर उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 8 जुलाई को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। ये मुठभेड़ ऐसे समय हुईं थी जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के पांच साल पूरे होने पर गुरुवार को घाटी के कुछ इलाकों में बंद रहा। इसी दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी मारे गए थे।

जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर में मुठभेड़ शुरू हुई। दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। एसओपी के अनुसार पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। कई अवसर दिए गए। इसके बाद भी आतंकियों ने समर्पण करने के बजाय फायरिंग जारी रखी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।

Posted By : Ruchi Mishra

संबंधित पोस्ट

बारह साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन तैयार, जायडस कैडिला ने मांगी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

navsatta

अब सारी समस्याओं का निदान एक जगह, पीएम मोदी ने किया जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ

navsatta

कश्मीरियत का थोड़ा हिस्सा मेरी रगों में भी, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी

navsatta

Leave a Comment