राय अभिषेक
रायबरेली,नवसत्ताः आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में कोविड प्रोटोकोल को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मार्डन रेल कोच प्रबंधन ने बच्चों की जान,जोखिम में डाल दी है। यहां बड़ी संख्या में बुलाये गए बच्चों के बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और न ही बच्चों को मास्क लगवाया गया। वह भी तब जब कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दौरान बच्चों के लिए ज़्यादा खतरा बताया गया है।
आगामी 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को चियर अप करने के लिए प्रबंधन ने अपने यहां सेल्फी पॉइंट बनाये हैं। इन्हीं सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए बच्चों को बुलाया गया था। उद्देश्य था इन तस्वीरों के ज़रिए भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना। इस दौरान प्रबंधन ने कोरोना के खतरों को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ किया।
प्रबंधन ने बुलाये गए बच्चों के बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया और न ही उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा गया। प्रबंधन ने यह लापरवाही ऐसे समय में की है जब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार खासकर बच्चों को सावधान रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। खास बात यह कि इस कार्यक्रम में मीडिया को न बुलाकर स्वयं प्रबंधन ने ही तस्वीरें और वीडियो बनाकर मीडिया संस्थानों को भेज दिया। इस संबंध में संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी वीके दुबे से फोन पर पूछा तो उनका जवाब था कि बच्चों ने मास्क लगाया था लेकिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए हटवा दिया गया था। हालांकि उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का न होना वह गंभीर मामला मानते हैं।