Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान जल्द शुरू होने के संकेत,पीएम सुरक्षा फ्लीट का विमान उतरा

कुशीनगर,नवसत्ता : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा एयर फ्लीट का विमान (B-737) कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में बैठे अधिकारियों ने आधे घंटे तक एयरपोर्ट की सुरक्षा परखी. उम्मीद की जा रही है कि अब कोरोना के ख़त्म होने के साथ-साथ इस एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे 3200 मीटर रनवे वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की जांच के लिए अक्टूबर में डीजीसीए की टीम आई थी। उसने 21 बिंदुओं पर सवाल उठाए थे। एएआइ ने इन कमियों को दूर कर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लाइसेंस मिलने के बाद एएआइ ने स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर, एयर इंडिया, थाई एयरवेज, मिहिन लंका समेत एक दर्जन से अधिक भारतीय व विदेशी विमानन कंपनियों को उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है।

एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को फोर सी कैटगरी का लाइसेंस मिला है। यहां से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय, दोनों उड़ान सेवा मिलेगी। विमानन कंपनियों से बातचीत चल रही है। एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि केंद्र व प्रदेश सरकार तय करेगी। हम उड़ान के लिए तैयार हैं।

संबंधित पोस्ट

भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant

navsatta

मराठी फिल्म ‘हरिओम’ का टीजर और ट्रेलर जारी

navsatta

दलीय सीमाओं से उठकर प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक चर्चा का हिस्सा बने विपक्ष: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment