Navsatta
अपराधखास खबरदेशराजनीतिराज्य

सुवेन्दु अधिकारी के करीबी सहयोगी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

गरिमा

 

पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई

 

राखल बेरा की गिरफ्तारी की आंच आ सकती है सुवेन्दु अधिकारी पर

 

कोलकता, नवसत्ता : एक समय मे ममता बनर्जी के करीबी रहे, भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधान सभा में नेता विपक्ष सुवेन्दु अधिकारी अपने करीबी सहयोगी के धोखाधड़ी के मामले में फंसने के कारण परेशानी में आ गए है। सुवेन्दु अधिकारी के करीबी दोस्त राखल बेरा को मानिकतला पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर पैसे हड़पने एवं वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सुवेन्दु अधिकारी, ममता बनर्जी के पिछले कार्यकाल के दौरान सिंचाई और जलमार्ग मंत्री थे और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर उनके करीबी राखल बेरा ने चंचल नंदी और अन्य साथियों के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो को ठगने का काम शुरू किया जिसके तहत उन्होंने सुजीत डे नामक व्यक्ति से नौकरी लगवाने का वादा किया और 2 लाख रुपए हड़प लिए। उक्त गिरफ्तारी सुजीत डे की शिकायत के आधार पर की गई है।

संबंधित पोस्ट

अवैध गिट्टी के खनन में रेल और खनिज विभाग बने मौसेरे भाई करोड़ों के रेवेन्यू का चूना पर उफ् तक नहीं

navsatta

भारत में 40 साल बाद लौटा आईओसी सत्र, क्या ओलंपिक खेल भारत लाने का नीता अंबानी का सपना सच होगा?

navsatta

अस्पतालों को आक्सीजन न देना नरसंहार के बराबर: हाईकोर्ट

navsatta

Leave a Comment