Navsatta
क्षेत्रीय

ग्राम सभा कसना में निगरानी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़, रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड के ग्राम सभा कसना में निगरानी समिति की बैठक की गई। निगरानी समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कसना गांव में जाकर समिति के सदस्यों को बताया कि डोर टू डोर सर्वे के अनुसार कोविड 19 या सर्दी खाँसी जुकाम लक्षण युक्त व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ जाँच के लिए भेजें,और ऐसे लक्षण होने पर बिना किसी देरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ द्वारा जो दवा की किट दी जा रही है उसका उपयोग शुरू करें ,वह किट मरीजों को उपलब्ध कराई जाय। बैठक के उपरांत शिविर लगाकर गांव के लोगों की कोरोना जांच भी की गई तथा आवश्यकतानुसार मेडिसिन किट भी वितरित की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेनू शुक्ला, प्रधान पति एवं प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकांत शुक्ल , आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू शुक्ला, संगिनी आशा देवी, आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी, रीतू सिंह, कमलेश कुमारी स्वास्थ्य विभाग टीम से डॉ राकेश, डॉ अमित ,लैब असिस्टेंट यू के सिंह , हरिशंकर आदि उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

सामान्य बीमारियों के परामर्श हेतु आम जनमानस के लिए जारी टेली मेडिसिन नंबर

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 05 मई 2021

navsatta

भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का निधन

navsatta

Leave a Comment