Navsatta
खास खबरदेश

पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से भी लापता

गरिमा

3 दिनों से तलाश रही एंटीगुआ की पुलिस

नई दिल्ली, नवसत्ता : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ से भी लापता हो गया है। एंटीगुआ पुलिस रविवार की शाम से चौकसी की तलाश कर रही है। आखरी बार चौकसी अपनी कार में रविवार की शाम को देखा गया था।

गौरतलब है कि पीएनबी में 14500 करोड़ रूपये का घोटाला कर के चौकसी जनवरी 2018 में भारत छोड़कर भाग गया था और भागने से पहले ही 2017 में मेहुल चौकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।

इस घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी, जो कि मेहुल चौकसी का भांजा है और भारत से भाग कर लंदन चला गया था, वहाँ की जेल में बन्द है।

भारत पंजाब नेशनल बैंक में 14500 करोड़ रुपये के घोटाले में इन दोनों आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए प्रयासरत है।

 

 

संबंधित पोस्ट

जौनपुर में भारी गहमा गहमी के बीच पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

navsatta

आगामी चुनावों में प्रचार के लिए भाजपा लेगी तकनीकी का सहारा

navsatta

ग्लोबल वार्मिंग के कारण चक्रवाती तूफानों का आना बढ़ा

navsatta

Leave a Comment