Navsatta
राज्य

देवरिया : डीपीआरओ ने की दो सफाई कर्मियों को निलम्बित

विपिन कुमार शर्मा

एडीओ पंचायत रुद्रपुर को सौपी जांच

देवरिया, नवसत्ता : सफाई कार्यो में शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने वाले दो सफाई कर्मियों को जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने निलम्बित कर दिया है तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) रुद्रपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि गौरी बाजार विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुंवर बखरा में तैनात सफाई कर्मी मान सिंह एवं इसी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम चोरखरी के सफाई कर्मी रमेश प्रसाद द्वारा अपने कार्यो में इस कोविड -19 महामारी के दौर में सैनेटाईजेशन, साफ सफाई का कार्य न करने, उच्चाधिकारी के आदेशो का अवहेलना किये जाने एवं औचक निरीक्षण में अपने तैनाती स्थल से अनुपस्थित पाये जाने के दृष्टिगत प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर इन दोनो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है तथा जांच अधिकारी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) रुद्रपुर को नामित किया गया है। निलम्बन अवधि में दोनो सफाई कर्मी खंड विकास कार्यालय गौरी बाजार से सम्बद्ध रहेगें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मियों को आगाह करते हुए कहा है कि जो भी सफाई कर्मी अपने कार्य दायित्वों में हिलाहवाली करेगा उसके विरुद्ध भी कठोरतम कार्यवाही सहित निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित पोस्ट

पशुपालन विभाग में हुई ठगी मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर समेत 20 पर लगा गैंगस्टर, भेजे गये जेल

navsatta

प्रयागराज में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

navsatta

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने यूपी आ सकती हैं प्रियंका गांधी

navsatta

Leave a Comment