Navsatta
राज्य

पति की प्रताड़ना पर खाकी बनी अभिभावक

पति की प्रताड़ना पर खाकी बनी अभिभावक
के सी पाठक
सुल्तानपुर, नवसत्ता :
जनपद के कूरेभार थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह को बंगलौर से अशोक कुमार ने फ़ोन पर शिकायत किया कि उसकी बहन को उसका बहनोई राजकुमार बहुत मारता पीटता है व खाना नही देता है । वह कई दिनों से बहुत परेशान है। शिकायत की जांच हेतु थानाध्यक्ष कूरेभार अमरेन्द्र बहादुर सिंह कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम चमुरख गए। शिकायतकर्ता की बहन सन्तोष कुमारी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिली। महिला की स्थिति दयनीय थी, पीड़ित महिला संतोष कुमारी ने बताया कि उसे 1 महीने से उसका पति खाना नही दे रहा है वह चावल खाकर जी रही है। बच्चे भी भूखे रहते है तथा पति एक महीने से रोज़ मारते-पीटते है उसकी शारीरिक व मानसिक स्थिति को देखा गया, जो उत्पीड़न की हद को बयां कर रहे है थानाध्यक्ष कूरेभार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 10 kg आटा, 2 kg चावल, 2 kg दाल, सब्जी, बिस्किट मंगवा कर पीड़िता को दिया तथा उससे उत्पीड़न व प्रताड़ना की शिकायत का प्रार्थना पत्र मौके पर प्राप्त किया थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

संबंधित पोस्ट

इत्र कारोबारी के पैतृक आवास और कारखाने पर छापा जारी, अब तक 235 करोड़ रुपये बरामद

navsatta

पंजाब सरकार में कैबिनेट विस्तार का ऐलान जल्द, कल हो सकता है शपथ ग्रहण

navsatta

Jalandhar में ये बीमारियां फैल रही हैं, मरीज बढ़ रहे हैं, सतर्क रहे हैं

navsatta

Leave a Comment