Navsatta
देशराज्य

कोरोना के चलते हिंदू जागरण मंच बीकानेर ने शुरु की अनूठी पहल

बीकानेर, नवसत्ता : देश में फैल रहे कोरोना पीड़ितों की मदद करने के लिये राजस्थान में बीकानेर के हिंदू जागरण मंच ने अनूठी पहल शुरु की है।
अधिवक्ता शैलेश गुप्ता ने आज बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने शादियों के सीजन में वर वधु पक्ष के परिवार के लोगों को समझाया कि वे शादियों में किए जाने वाले प्रीतिभोज पर व्यय की जाने वाली राशि कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वेच्छा से दान करें। उन्होंने बताया कि इस पहल का सकारात्मक प्रभाव समाज में पड़ा और एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार ने 51 हजार रुपये का चेक पीएम केयर्स फंड और 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए 30 अप्रैल को बीकानेर के जिला कलेक्टर को सुपुर्द किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि यह पहल हिंदू जागरण मंच, बीकानेर के जेठानंद व्यास ने शुरु की है। उन्होंने संगठन के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है कि इस तरह के प्रीतिभोज से न केवल हम कोरोना को हराने की तरफ एक सकारात्मक कदम बढ़ाएंगे बल्कि उस को समूल नष्ट करने के लिए होने वाली लड़ाई में अपना योगदान भी दे पायेंगे।

संबंधित पोस्ट

Jalandhar में ये बीमारियां फैल रही हैं, मरीज बढ़ रहे हैं, सतर्क रहे हैं

navsatta

बढ़ती महंगाई के सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं प्रधानमंत्री: प्रियंका गांधी

navsatta

नेताजी की जयंती पर भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, जमकर चले लाठी-डंडे

navsatta

Leave a Comment