Navsatta
Uncategorizedखास खबर

नर्स ने अचानक डॉक्टर को जड़ दिया जोर का थप्पड़…डॉक्टर साहब भी हुए बेकाबू

रामपुर,नवसत्ताःनर्स और डाक्टर के बीच थप्पड़बाजी का मामला रामपुर जिला अस्पताल का है। एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें किसी बात को लेकर नर्स और डॉक्टर के बीत काफी बहस हो रही है। दोनों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं हुई। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह नर्स डॉक्टर से बदतमीजी से बात कर रही है। यहां तक कि बात औकात पर भी आ गई और अचानक नर्स ने डॉक्टर के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में आकर डॉक्टर ने भी नर्स पर हाथ उठा दिया।
नर्स ने डॉक्टर को जड़ा चांटा

http://

कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के झगड़े की पूरी घटना पास के ही एक कैमरे में कैद हो गई। वहीं जब सिटी मजिस्ट्रेट से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्स से उन्होंने बातचीत की है। दोनों का कहना है कि वह काफी परेशान थे, इसीलिए उन्होंने इस तरह का कदम उठा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

संबंधित पोस्ट

कोविड-19ः जानिये प्रदेश में कोरोना के मामले में आंशिक वृद्धि को लेकर सीएम ने क्या कहा

navsatta

28 चकबंदी अधिकारियों पर चला सीएम योगी का चाबुक, भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई कार्रवाई

navsatta

हापुड़ कांड को ले वकीलों ने मुख्य सचिव व डीजीपी का फूंका पुतला

navsatta

Leave a Comment