Navsatta
क्षेत्रीय

डलमऊ में बनवाएंगे विद्युत शवदाह केंद्र : सुरेन्द्र सिंह

संवाददाता : अक्षय मिश्रा

 

रायबरेली, नवसत्ता : पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कोरोना काल में जिला प्रशासन की मदद को हांथ बढ़ाये हैं। उन्होने डलमऊ श्मशान घाट में विद्युत शवदाह केन्द्र बनवाये जाने की बात कही है।
उक्त जानकारी देते हुये पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत्युदर का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। ऐसी परिस्थितियों में श्मशान घाटों पर शवों के निस्तारण में काफी असुविधाओं की जानकारी मिल रही हैं। लोगों को लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, हो भी रही है तो मुंहमांगी कीमत पर। गंगा की स्वच्छता व पवित्रता एक कठिन कार्य हो गया है। पर्यावरण व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी विषम परिस्थितियां हानिकारक हैं। यहां तक कि अधजले शवों को भी श्मशान घाट पर देखे जाने की जानकारी मिल रही है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी रायबरेली से डलमऊ श्मशान घाट पर स्वयं के खर्च पर विद्युत शवदाह केन्द्र बनवाकर मदद करने की इच्छा जाहिर की है। जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही विद्युत शव दाह केन्द्र बनवाये जाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
श्री सिंह द्वारा मदद की इस घोषणा पर समाज सेवी ओमप्रकाश सर्राफ, के. सी. गुप्ता, बीरेन्द्र कुमार शुक्ल, नगर पंचायत लालगंज के सभासद गोपाल बाबू, हरेश त्रिपाठी, सतीश महाजन, रमेश गुप्ता, महेश सोनी, राना मुन्शी, राजकुमार व राघवेन्द्र सूर्यवंशी आदि ने आभार व्यक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव, बाकी 31 सीटों पर टाला मतदान

navsatta

72 घंटे पहले उम्मीदवार व निर्वाचन/मतगणना अभिकताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मतगणना स्थल में होगा प्रवेश : वैभव श्रीवास्तव

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 06 मई 2021

navsatta

Leave a Comment