Navsatta
क्षेत्रीय

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 बीघे फसल हुई जल कर राख

संवाददाता : अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के देहली गांव में शनिवार को सायंकाल करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतों में भीषण आग लग गई। आग की उठती तेज लपटों को देखकर गांव से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता गांव देहली गांव की रहने वाली शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय गुरु प्रसाद द्विवेदी की एक बीघे व सर्वेश अवस्थी पुत्र परमानंद अवस्थी की 2 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। डायल 112 पर मिली सूचना पर पीआरवी 1750 से आनन-फानन में मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल चंद्रदीप सिंह, चालक कॉन्स्टेबल राम ललित यादव आग बुझने तक मौके पर डटे रहे। हालांकि अगर समय पर आग पर काबू ना पा लिया जाता तो कम से कम 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती। जिससे कई परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जाते। हल्का लेखपाल रामेंद्र मोहन बाजपेई का कहना है कि अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लगी थी। आग से 3 बीघे गेहूं की फसल जली है जिसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

संबंधित पोस्ट

शिक्षक को जेल भेजने से छात्र छात्राएं आन्दोलित

navsatta

हनी ट्रैप के विरुद्ध विशेष सचिव ने दर्ज करायी एफआईआर

navsatta

18 सौ से ज्यादा शत्रु संपत्तियों से हटेगा अवैध कब्जा

navsatta

Leave a Comment