Navsatta
क्षेत्रीय

राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त मा0 प्रेक्षक पहुंचे सुल्तानपुर

सुल्तानपुर,(नवसत्ता) : प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था/डिप्टी कमिश्नर राज्य कर मो0 नाजिम ने बताया है कि मा0 राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या 1633/रा0नि0आ0अनु0-3/11-21/2021, दिनांक 08 अप्रैल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु गौरव वर्मा, विशेष सचिव, वन विभाग, उ0प्र0 शासन को जनपद सुलतानपुर में प्रेक्षक के पद पर तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि मा0 प्रेक्षक महोदय मतदान हेतु आज 16 अप्रैल को सायंकाल 4 बजे असरोगा टोल प्लाजा पर पहुंचे। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था/डिप्टी कमिश्नर राज्य कर एवं अन्य सहायक प्रभारी अधिकारी व सुरक्षा कर्मी के साथ प्रोटोकाल के तहत मा0 प्रेक्षक महोदय को टोल प्लाजा पर रिसीव करते हुए स्थानीय लो0नि0वि0 सुल्तानपुर स्थित गेस्ट हाउस पर आगमन हो गया है। मा0 प्रेक्षक लो0नि0वि0 स्थित गेस्ट हाउस कक्ष संख्या-1 में ठहरे हुए हैं। मा0 प्रेक्षक महोदय का मो0 नं0-7017050885 है।

संबंधित पोस्ट

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, बोले- राम मंदिर होगा भारत का राष्ट्र मंदिर

navsatta

डॉक्टर्स डे विशेष: मिलिए जिला चिकित्सालय देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद मोहन वर्मा से

navsatta

ऑक्सिजन के लिये हाहाकार, एनटीपीसी से दरकार

navsatta

Leave a Comment