Navsatta
अपराधविदेश

अमेरिका में मिसौरी के सुविधा स्टोर में गोलीबारी, एक की मौत

वॉशिंगटन 11 अप्रैल (स्पूतनिक) अमेरिका के मिसौरी प्रांत में 24 घंटे खुले रहने वाले एक सुविधा स्टोर पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार शनिवार सुबह अर्कासस सीमा के निकटवर्ती शहर कोश्कोन में स्नैपी मार्ट सुविधा स्टोर में गोलीबारी की घटना हुई।

राजमार्ग पर गश्त कर सार्जेंट जेफ किंडर के अनुसार गोलीबारी में मारा गया व्यक्ति और एक घायल व्यक्ति अन्य प्रांत से है। डब्ल्यूआईएस टीवी ने किंडर के हवाले से कहा कि गोलीबारी में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में स्प्रिंगफील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले एक 28 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

डब्ल्यूआईएस टीवी के अनुसार जांचकर्ताओं का मानना है कि गोलीबारी करने वाले और पीड़ितों में से किसी एक के बीच संबंध है।

संबंधित पोस्ट

Sri Lanka: श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

navsatta

हिजाब विवाद से स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शन कर रही 10 छात्राओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

navsatta

बागपत में मुर्दों के कफन चोरी का मामला आया सामने,रिपैक करके बेचते थे बाजार में

navsatta

Leave a Comment