Navsatta
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र को कोरोना टीकों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं: राजेश टोपे

मुबंई, 09 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को कोरोना टीकों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की जा रही है।

श्री टोपे ने कहा कि यदि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री डॉ. हर्षवर्धन से संपर्क किया होता तो वह सकारात्मक प्रतिक्रिया देते।

श्री टोपे ने कल शाम मुंबई में मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार 15 अप्रैल के बाद 17 लाख टीके भेजेगी, जो पर्याप्त नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “ हमारे राज्य को केवल 7.5 लाख ही कोरोना टीके दिये गये जबकि उत्तर प्रदेश को 48 लाख, मध्य प्रदेश को 40 लाख, गुजरात को 30 लाख और हरियाणा को 24 लाख टीके भेजे गये। हमें सात दिनों में 40 लाख टीके चाहिए।”

श्री टोपे ने कहा कि राज्य में कमी को देखते हुए हमने रेमेडिसिविर निर्माण कंपनियों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और उनसे कैपिंग दरों के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बढ़ाई गई है।

संबंधित पोस्ट

नेताजी ‘पंचतत्व’ में विलीन

navsatta

कोरोना की रफ्तार थामने के लिए रविवार को तालाबंदी,डीआरडीओ बनाएगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल

navsatta

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू, लॉकडाउन की अवधि बढ़ी

navsatta

Leave a Comment