Navsatta
Uncategorized

श्रीगंगानगर जिले में तीन दुर्घटना में छह लोगों की मौत

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आज तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह व्यक्तियों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे पर श्रीविजयनगर थाना क्षेत्र में चक 24 जीबी के पास आज सुबह क्रूजर और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में सवार लगभग डेढ़ दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया,जहां चार वर्षीय बच्ची और उसकी मां को मृत घोषित कर दिया गया। एक बुजुर्ग महिला की भी बाद में मृत्यु हो गई। इसी बीच श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर सदर थाना अंतर्गत होमलैंड सिटी के पास राजस्थान रोडवेज की एक बस ने सामने से आई कार में टक्कर मार दी। कार में दो युवक सवार थे। इनमें एक मौके पर दम तोड़ गया और दूसरे की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद बस का चालक छोड़कर भाग गया। इससे कुछ देर पहले घमूडवाली थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिए हैं।

संबंधित पोस्ट

गहलोत का दावा, भाजपा ने फिर शुरू किया सरकार गिराने का खेल

Editor

ट्रैक्टर चला संसद पहुंचे राहुल गांधी,बोले वापस लेने होंगे तीनों कृषि कानून

navsatta

अम्फान तूफान के चलते बंगाल, ओडिशा में तेज आंधी के साथ भारी बारिश शुरू

Editor

Leave a Comment