Navsatta
चर्चा में

मोदी की आंधी से डरा हुआ है गठबंधन : अवनी सिंह

बिजनौर । उत्तर प्रदेश की महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह ने ने कहा है कि गठबंधन मोदी की आंधी से डरा हुआ है। आज कोई भी देश भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है, क्योंकि सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है। हम दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने में भी सक्षम हैं। दूसरी तरफ विपक्षी लोग पाकिस्तान में सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। उन्हें यह नहीं मालूम कि लाशें गिनना बहादुरों का नहीं बल्कि गिद्धों का काम है। महिला आयोग की राज्य सदस्य अवनी सिंह ने कहा कि मोदी के कार्य करने की कुशलता से ही देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है। विदेशों में भी साख बढ़ी है। भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उड़ी और पुलवामा हमले के बाद सेना ने जो ऑपरेशन किया वह खुफिया विभाग की पुख्ता रिपोर्ट के आधार पर हुआ। अवनी सिंह ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी की आंधी में तिनके की तरह उड़ने के डर से सपा-बसपा गठबंधन हुआ है। कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग गलत बयानबाजी करके देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। अटल ने इंदिरा की तारीफ की थी तो मोदी की भी हो अवनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार की वाहवाही क्यों, लेकिन उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाकर बांग्लादेश को गठन कराया था तो स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने संसद में खड़े होकर उनकी प्रशंसा ही नहीं की, बल्कि उनकी तुलना मां दुर्गा से की थी। उस समय पाकिस्तान को लेकर इंदिरा गांधी की जय जयकार हुई तो आज मोदी की क्यों नहीं हो सकती। मोदी की कुशल कार्यशैली से आज देश बदल रहा है। 15 साल मुख्यमंत्री एवं पांच साल प्रधानमंत्री रहने के बावजूद कोई माई का लाल मोदी पर उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के आधार पर कोई भी बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकता। 2030 तक विश्व के तीन शक्तिशाली देशों में शुमार होगा भारत अवनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा अभी सिर्फ अमेरिका, चीन एवं रूस ही शक्तिशाली देश हैं, लेकिन 2030 तक भारत भी तीन शक्तिशाली देशों में शामिल हो जाएगा। मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पांच साल में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये लेने पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं पड़ेगा, जिसके लिए हर साल इसे जमा करना अनिवार्य होगा।

संबंधित पोस्ट

इजरायल पर हमास का भीषण हमला, इजरायली पीएम ने किया जंग का ऐलान

navsatta

सीएम योगी ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के दिए निर्देश

navsatta

आप’ की रैली में विपक्षी दलों ने भरी हुंकार, कहा-उखाड़ फेकेंगे ‘तानाशाह मोदी सरकार’

Editor

Leave a Comment