Navsatta
राजस्थानराज्य

सिवाना क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात – बजट में दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

जयपुर, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से गुरूवार को विधानसभा में बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बजट 2024-25 में सिवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान राज्य सरकार की  जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का केन्द्र बिन्दु है। परिवर्तित बजट इसी संकल्पना को साकार करने की रूपरेखा है। इस दौरान सिवाना विधायक सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

चार साल में 378 नौकरी देने वाले भी देख रहे यूपी का ख्‍वाब: सिद्धार्थ नाथ सिंह

navsatta

यूपी के विकास को एक्सप्रेस गति देने का अवसर बनेगा आईआरसी अधिवेशन

navsatta

लखनऊ समेत 11 शहरों में जियो ने लॉन्च किया 5जी नेटवर्क 

navsatta

Leave a Comment