Navsatta
Uncategorized

प्रतापगढ़ के नवाबगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु

प्रतापगढ़, 31 मार्च उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर इलाके के कटरिया गांव में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के मौके पर मंगलवार रात कटरिया गांव निवासी 35 वर्षीय प्रदीप और उसके भाई 50 वर्षीय दिलीप तथा 70 वर्षीय मामा सिद्ध नाथ के अलावा आहर बीहर निवासी 35 वर्षीय राम कुमार प्रजापति ने मिलावटी शराब पी थी। आज सुबह चारो मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी प्रतापगढ़ जिले में पिछले माह मिलावटी शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी।

संबंधित पोस्ट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, केजरीवाल बोले- स्वागत है

navsatta

पलामू में कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

navsatta

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहले चार मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं आर्चर

navsatta

Leave a Comment