Navsatta
Uncategorized

प्रतापगढ़ के नवाबगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु

प्रतापगढ़, 31 मार्च उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर इलाके के कटरिया गांव में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली के मौके पर मंगलवार रात कटरिया गांव निवासी 35 वर्षीय प्रदीप और उसके भाई 50 वर्षीय दिलीप तथा 70 वर्षीय मामा सिद्ध नाथ के अलावा आहर बीहर निवासी 35 वर्षीय राम कुमार प्रजापति ने मिलावटी शराब पी थी। आज सुबह चारो मृत अवस्था में मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी प्रतापगढ़ जिले में पिछले माह मिलावटी शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी।

संबंधित पोस्ट

इस खबर से लीजिए सीख,लालच इंसान को अक्सर परेशानी में डाल देती है

navsatta

Erleben Sie die Welt von N1 Casino und N1Casino mit uns!

cradmin

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए सीएचसी शिवगढ़ की चिकित्सक डॉक्टर सुनीता से

navsatta

Leave a Comment