Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

मतदान की तैयारियां पूरी 168 पोलिंग बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, उपजिलाधिकारी ने भी लिया मतदान की तैयारियों का जायजा

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकासखंड शिवगढ़ में शासन प्रशासन द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आर ओ शिवानन्द त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवगढ़ ब्लाक में कुल 168 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं, तथा गुरुवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जो भी कर्मचारी अनुपस्थित थे, उनके स्थान पर रिजर्व व्यवस्था से दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी बूथों का भ्रमण कर मतदान कर्मियों की असुविधाओं को दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक महोदय द्वारा भी भ्रमण किया गया है,तथा उपजिलाधिकारी सविता यादव ने पोलिंग स्टेशन का दौरा कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि 2 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने पर उन्हें तत्काल ड्यूटी से हटा कर उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

संबंधित पोस्ट

Punjab Election: आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दफ्तरों में लगेंगी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें

navsatta

दिनेश सिंह की पार्टी से बर्खास्तगी एवं कानूनी कार्यवाही की मांग

navsatta

योग दिवस के अवसर पर पिपराघाट श्मशान स्थल में स्थापित किया गया ‘शीतल जल मंदिर’ और वृक्षारोपड़

navsatta

Leave a Comment