Navsatta
उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड : PCC ने राहुल गांधी को केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा का समापन करने के लिए निमंत्रण भेजा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान और राहुल गांधी को पदयात्रा में आने का निमंत्रण भेजा है। 24 जुलाई को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से शुरू हुई यात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन देवप्रयाग पहुंची। पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कर रहे हैं। यात्रा में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ चल रहे हैं। श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग होते हुए चार अगस्त को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

चार अगस्त को पूजा पाठ के साथ यात्रा का समापन होगा। समापन समारोह में आने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी व हाईकमान को निमंत्रण भेजा है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ भी प्रदेश पदाधिकारियों ने दिल्ली में बैठक की। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया, केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारी चल रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओर से निमंत्रण भेजा गया है।

संबंधित पोस्ट

अखिलेश के करीबी एसीई ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

navsatta

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा संगठन का विस्तार

navsatta

अमेठी के दशरथ मांझियों का टूट जाएगा सपना,टीला काटकर खेल का मैदान बनाने वाले अतीत को कोस रहे हैं

navsatta

Leave a Comment