Navsatta
Uncategorizedखास खबरमुख्य समाचारराज्यस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के लिए प्रदेश का ही निवासी होना अनिवार्य

राय अभिषेक 

 

18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिको को लाभ लेने के लिए प्रदेश का निवासी होना जरूरी
11 अन्य जिलो में युवाओ के टीकाकरण शुरू होने की सम्भावना

 

लखनऊ, नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के निवासियों के लिए टीकाकरण के लिए अब प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य हो गया है जिसको सम्बंधित राजकीय टीकाकरण केंद्र में चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों को सुनिश्चित करना होगा|

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी सातो जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कोविड वैक्सीनेशन अन्य राज्य के लोगो द्वारा भी कराया जा रहा है जिससे प्रदेश के लाभार्थी टीकाकरण से वंचित रह जा रहे है| जबकि उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के निवासियों के लिए सरकार वैक्सीन का क्रय स्वयं कर रही है अतः प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिको को टीकाकरण का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य होगा और सभी राजकीय टीकाकरण केन्द्रों, सम्बंधित विभागों और अधिकारियो को निर्देश का पालन करने का सख्त आदेश दिया गया है कि ऑनलाइन पंजोकरण के बाद जो भी व्यक्ति टीकाकरण केंद्र में आता है उसके निवास के प्रमाण को जांच परख कर ही टीकाकरण करे|

अभी कहाँ हो रहे है 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिको के टीकाकरण

अभी उत्तर प्रदेश के सिर्फ साथ जिलो में ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण का प्रावधान है जिनमे बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ एवं वाराणसी शामिल है|

किन जिलो में और शुरुआत हो सकती है

सूत्रों की माने तो आगामी सोमवार से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के निवासियों के लिए कोविड टीकाकरण अलीगढ, आगरा, गाज़ियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, अयोध्या. शाहजहाँपुर और गौतमबुद्ध नगर में शुरू होने की सम्भावना है |

 

संबंधित पोस्ट

राजश्री प्रोडक्शन की 60वीं फिल्म ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को होगी रिलीज

navsatta

सपा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव चुने गए विधानमंडल दल के नेता 

navsatta

प्रधानमंत्री ने संसद में मनरेगा का उड़ाया था मजाक, वायनाड में बोले राहुल गांधी

navsatta

Leave a Comment