Navsatta
राज्य

नकली शराब बनाने के सामान सहित गिरफ्तार

विपिन श्रीवास्तव

उन्नाव, नवसत्ता :  भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर कृपा शंकर कनौजिया के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट टीम उन्नाव व आबकारी टीम क्षेत्र प्रथम उन्नाव के द्वारा भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान सहित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – आज दिनांक 15.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर इब्राहिमाबाग रेलवे क्रासिंग के आगे 200 मीटर रेलवे लाइन के किनारे लिंक मार्ग पर सुनसान जगह पर 09 अभियुक्तगणों के कब्जे से 274 देशी शराब क्वाटर विंडीज ब्रान्ड व 48 टेट्रा पैक 8 PM शराब व तीन प्लास्टिक की पिपिया में कुल करीब 100 लीटर स्प्रिट व 135 खाली विंडीज ब्रान्ड के क्वार्टर की बोतल , 500 ढक्कन ,1000 क्यूआर कोड , 1000 रैपर मस्तीह ब्रान्ड व 52 अदद रैपर विडीज ब्रान्ड बरामद हुई ।

संबंधित पोस्ट

निगेटिव होते ही, ऐक्टिव हुए डाक्टर सीएल रस्तोगी

navsatta

महाराष्ट्र: युवक को कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया एंटी-रेबीज टीका

navsatta

सरयू नहर परियोजना का 11 दिसंबर को बलरामपुर से उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

navsatta

Leave a Comment