Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

सुलतानपुर : अपर्णा ने बढ़ाया जिले का गौरव, निफ्ट में हुई सेलेक्ट

किशन पाठक

सुलतानपुर, नवसत्ता : जिले के कूरेभार की बेटी अपर्णा गुप्ता ने निफ्ट 2021 परीक्षा में 169वीं रैंक लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। अपर्णा गुप्ता कूरेभार ब्लॉक के कौड़ियावां गांव के राम केदार गुप्ता की पोती व साहब शरण गुप्ता की बेटी है।  अपर्णा के पिता साहब शरण गुप्ता ने बताया कि अपर्णा वर्तमान में चंडीगढ़ में रखकर सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई कर रही है। इसी दौरान उसने निफ्ट की प्रतियोगी परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि पूरे देश एनआईएफटी के 16 कॉलेज है और सभी कपड़ा मंत्रालय के अधीन है। प्रत्येक वर्ष इस इंस्टीट्यूट की 3380 सीटों के लिए लाखों बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते है। रोहित अरोड़ा व ऋतु वेरी सरीखे फैशन डिजाइनर इसी संस्थान की देन है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली में कोरोना के 122 नये मरीज

navsatta

जनता दर्शन: फरियादियों की समस्या सुन सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

navsatta

शहर के सभासदों ने भी नकारा 90% सेनेटाईज़ेशन का दावा, बयाँ किया दर्द

navsatta

Leave a Comment