Navsatta
खास खबरराज्य

कोविड हॉस्पिटल में सीडीओ ने खुद पीपीइ किट पहन कर लिया मरीजों का हालचाल

किशन पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता :
जनपद के के एन आई टी हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना पेशेंट का हाल-चाल लेने के लिए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स खुद पीपीइ किट पहनकर मोर्चा संभाल लिए हैं। एक तरफ जहां आम शिकायत मिल रही है की हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के पास उनके परिजन और कर्मचारी जाने से कतरा रहे हैं वही जनपद के युवा 2016 बैच के आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स अल सुबह डीपीआरओ आरके भारती के साथ के एन आई टी हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बारे में वहा ड्राक्टर से जानकारी प्राप्त कर खुद पीपीइ किट पहन कर मरीजों के पास पहुंच गए। एक एक मरीजों के पास पहुंचकर उनसे उनके तबीयत के बारे में पूछें तथा उनको आश्वस्त किए की आप किसी बात को ले कर घबराएं नहीं प्रशासन आपके साथ है। हॉस्पिटल में जो भी उचित व्यवस्था की जानी है वह व्यवस्था हो रही है एवं आप की देखभाल भी की जाएगी तथा दवाएं भी आपको दी जा रही हैं। आप हौसला रखिए आप कोरोना को हराएंगे। इस पर वहां भर्ती मरीजों के अंदर आत्म उत्साह का संचार हुआ और उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के इस कार्य की अत्यंत सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों में आत्मविश्वास भरते हुए सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि इस महामारी के समय में हमें खुद बचते हुए लोगों को बचाना है। हमारी जिम्मेदारी है लोगों को समय से दवा एवं संसाधन उपलब्ध कराना साथ ही इससे घबराने की जरूरत नहीं है हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी को हराएंगे। उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि जो भी कोरोना पेशेंट भर्ती हैं उनकी विधिवत देखभाल की जाए, मेरे द्वारा किसी भी समय औचक निरीक्षण हॉस्पिटल में किया जाएगा साथ ही मैं खुद वार्डो में जाकर भर्ती पेशेंट से उनका हालचाल करूंगा। कोई भी कमी पाई जाती है इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

8 वर्षों में बदली प्रदेश की स्कूली शिक्षा की तकदीर और तस्वीरः सीएम योगी

navsatta

सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर पर उद्योगपति मेहरबान

navsatta

आज का दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है, मन की बात में बोले पीएम मोदी

navsatta

Leave a Comment