Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण जांच के लिए आशा बहू को दिया गया ऑक्सीमीटर

 

राकेश कुमार

ऊंचाहार, नवसत्ता : कोरोना संक्रमण से गांव के लोगों की प्रारंभिक जांच के लिए गांव मतरौली के प्रधान की ओर से आशा बहूओं को इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर प्रदान किया गया। इससे आशा बहुओं को मदद मिलेगी। प्रधान कामना गुप्ता के प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता ने पंचायत भवन में इन उपकरणों को सभी चार आशा बहूओं को सौंपा। जिससे उन्हें लोगों की प्रारंभिक जांच में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में चार आशा बहू पूनम, कमलेश, निशा सिंह व निर्मला कार्यरत हैं। सभी को एक-एक आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर प्रदान किया गया है। उन्होंने ग्रामवासियों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है। इस अवसर पर हरी शंकर यादव, राम केवल, सोहन यादव व पंचायत मित्र मनोज कुमार मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन-पत्र आमन्त्रित

navsatta

69 हजार शिक्षक भर्ती आंदोलन ने पकड़ा जोर, चंद्रशेखर ने कहा, योगी जी लाठी नहीं, अब गोली चलवा दो

navsatta

लखनऊः इंडिया फूड एक्सपो-2022 का आगाज 2 नवंबर से, प्रवेश निःशुल्क

navsatta

Leave a Comment