Navsatta
क्षेत्रीय

ट्रांसफार्मर बना आग का गोला

संवाददाता : राकेश कुमार

रायबरेली, नवसत्ता : विद्युत सब केंद्र ऊंचाहार में एक ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा आसपास के दुकानदारों में इस नजारे को देखकर दहशत का माहौल हो गया। दमकल कर्मियों को पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका ।मामला ऊंचाहार विद्युत सब स्टेशन का है। जहां ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर आस-पास मौजूद दुकानदार व अन्य कर्मी देख दहशत में हो गए थे। वहीं जल दमकल कर्मियों के पहुंचने पर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया जा सका । ट्रांसफार्मर में लगी आग के बारे में जब जेई लालमणि से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से बोर्ड में आग लगी थी। जिससे अरखा और लक्ष्मी गंज फीडर प्रभावित हुआ है। जिस पर काम बराबर पूरी तरह से चल रहा है। जो शाम तक सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को दिये दिशा-निर्देश

navsatta

जलनिगम के एक्सईएन ने ही खोली जलजीवन मिशन घोटाले की पोल

navsatta

महामारी में अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का डंडा,डीएम के आदेश पर दो के खिलाफ एफआईआर

navsatta

Leave a Comment