Navsatta
क्षेत्रीय

रायबरेली में ट्रक से टकरा कर तीन बाइक सवार की मृत्यु

रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊँचाहार इलाके में आज तीन बाइक सवारों की खड़े ट्रक से टकरा कर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलेरिया चौराहा कानपुर रोड ऊंचाहार कोतवाली इलाके के सवैया के पास ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार तीन युवक एक खड़े ट्रक में जा टकराये, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन सभी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनों युवक शादी में शामिल होने के लिए गए थे, जहां से वापस आते समय सवैया तिराहे के पास यह हादसा हो गया। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया के पास बुधवार की सुबह करीब 3 बजे शादी समारोह से वापस आ रहे थे । तेज रफ्तार बाइक सवार युवक रोड किनारे खड़े ट्रक में घुस गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

संबंधित पोस्ट

महामारी में अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का डंडा,डीएम के आदेश पर दो के खिलाफ एफआईआर

navsatta

भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें युवा-अमरीश मिश्र

navsatta

सीएचसी/पीएचसी/अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

navsatta

Leave a Comment