Navsatta
अपराधक्षेत्रीयराज्य

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला कि फांसी लगने से हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

अनुभव शुक्ला

 

रायबरेली, नवसत्ता : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे मीरा मजरे करेमुआ के मनोज पासी पुत्र राधेश्याम कि शादी बीते वर्ष फरवरी 20220 में कि शादी रोहनिया ब्लाक के उसरैना निवासिनी कविता के साथ हुई थी मृतका के पति मनोज ने बताया कि सुबह हमारे घर के सभी पुरुष अपने अपने काम पर निकल गये तभी हमारी बहन ने फोन पर पत्नी कविता के फांसी पर लटकने कि सूचना दिया वहीं उक्त उक्त घटना कि सूचना यूपी जब 112 को दी गई तभी पर सीओ सलोन इन्द्रपाल कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी व करहिया चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर पूरे पुलिस बल व के साथ मौके पर पहुंचे घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से एक एक साक्ष्य एकत्र किया घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे किंतु स्थानीय ग्रामीण मामले में तरह तरह की चर्चाएं कि जा रही थी वहीं लड़की के पक्ष से आये कुछ ग्रामीणों का इशारा कुछ और ही था जिसस मामला कुछ और ही मोड़ ले रहा है आनन-फानन में पुलिस ने शव को सील कर पीएम के लिए भेज दिया है।

आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

मामले में यदि लड़की पक्ष की मानें तो तथ्य कुछ और ही उभरकर समक्ष आ रहे हैं मृतक कविता के भाई राजकुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 12:30 पर बहन के मौत की सूचना मिली थी किंतु मौके पर जब पहुंचे तो घटनास्थल देख कर यह प्रतीत हुआ कि मामला लगभग डेढ़ से दो घंटे पूर्व का है मृतका के भाई ने बहन के हत्या किये जाने कि आशंका व्यक्त की है लड़की पक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि लड़की की सास सौतेली थी छोटी मृतका को आये दिन परेशान किया करती थी और इससे पूर्व भी कविता ने ससुराल में प्रताड़ना को लेकर घर में शिकायत किया था किंतु उक्त मामला सलोन पुलिस के लिए टेडी खीर साबित हो रहा है पुलिस हत्या या आत्महत्या के सवालों के घेरे में उलझी है लड़की पक्ष द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है हलांकी इस पूरे मामले की सच्चाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी

क्या बोले सीओ इन्द्रपाल

वहीं उक्त घटना के सम्बन्ध में सीओ सलोन इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पूरे मीरा में महिला द्वारा फांसी लगाकर मौत होने कि सूचना यूपी 112 पर दी गई थी मामले कि जांच फोरेंसिक टीम से करायी गयी है मामला हत्या है या आत्महत्या यह तथ्य पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से उभरकर आयेगा

संबंधित पोस्ट

काबुल धमाकों में केरल से जुड़े 14 लोग शामिल, दो पाकिस्तानी भी हिरासत में

navsatta

लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लगाई फटकार

navsatta

हर नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने का प्रयास: योगी

navsatta

Leave a Comment