Navsatta
क्षेत्रीय

पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान पक्ष में हुई मारपीट

 

मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग हुए घायल

दोनों पक्षों से 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड शिवगढ़ के थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोटवा में नवनिर्वाचित प्रधान के काफिले पर हुए हमले को लेकर शिवगढ़ पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की तरफ से उनके द्वारा दी गई तहरीर पर पूर्व प्रधान विनोद सिंह सहित 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति अनिल यादव की तहरीर के मुताबिक पूर्व प्रधान विनोद सिंह व उनके अट्ठारह साथियों ने मंदिर से प्रसाद चढ़ा कर वापस आ रहे हमारे काफिले पर हमला किया था जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं जिस पर शिवगढ़ पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसमें पूर्व प्रधान विनोद सिंह उनके भाई व उनके समर्थक शामिल है। तो दूसरी तरफ पूर्व प्रधान विनोद सिंह की तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पूर्व ग्राम प्रधान विनोद सिंह की तहरीर के मुताबिक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के पति अनिल यादव व उनके 15 समर्थकों ने हमारे दरवाजे पर गोला दगाया और मारपीट की जिसमें मेरी तरफ से मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। इंचार्ज थाना प्रभारी राम कृपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 09 मई 2021

navsatta

48 घंटे पूर्व 13 अप्रैल की सायंकाल से 15 अप्रैल मतदान समाप्ति तक व 2 मई मतगणना की समाप्ति तक जनपद रायबरेली की समस्त देशी-विदेशी मदिरा, शराब, भांग आदि की दुकाने रहेगी बन्द: डीएम

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 15 मई 2021

navsatta

Leave a Comment