Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ थाने में एस आई महराज यादव तथा रामकृपाल सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़,रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड के शिवगढ़ थाने में तैनात एस आई महराज यादव एवं एस आई रामकृपाल सिंह को शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। विदित हो कि एस आई महराज यादव व रामकृपाल सिंह 1 वर्ष पूर्व से शिवगढ़ थाने में तैनात थे। इस दौरान रामकृपाल सिंह को कई बार इंचार्ज थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका उन्होंने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन किया। राम कृपाल सिंह एक न्याय प्रिय और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले पुलिसकर्मी थे। वे अधिकतर मामलों का तत्काल निवारण करवाने का प्रयास करते थे।

उपनिरीक्षक महाराज यादव के विदाई समारोह के अवसर पर थाना अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव एवं शिवगढ़ थाने के अन्य पुलिस स्टाफ के अतिरिक्त नेरुआ ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, जड़ाव गंज ग्राम प्रधान पवन सिंह, विद्या सागर, गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्टर आशू सिंह, शशी भदौरिया, विनोद सिंह आदि क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

मिल एरिया थाना इलाके में दो शातिर चोर गिरफ्तार,चार किलो चांदी समेत अन्य जेवरात व नगदी बरामद

navsatta

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस से खुलकर की बगावत, कहा-सीएम योगी की टीम का हिस्सा बनना चाहती हूं

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 30 मई 2021

navsatta

Leave a Comment