Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

अवैध शराब कारोबारियों पर कसने लगा शिकंजा,बोधी खेड़ा में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अमित श्रीवास्तव

 

शिवगढ़, रायबरेली, नवसत्ता : अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत रायबरेली पुलिस ऐक्शन में है। शिवगढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में बीती रात छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लहन बरामद कर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला यहां के बोधी खेड़ा मजरे तौली का है। शिवगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार होता है। एसओ शिवगढ़ के निर्देश पर एसआई अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापा मार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लहन समेत इसे रखे जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला केन आदि बरामद किया है। अवैध शराब के करोबार में लिप्त एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है।

एसओ शिवगढ़ रविन्द्र सोनकर का कहना है कि इलाके में अवैध शराब के कारोबारियों को किसी भी हाल में बक्शा नही जाएगा। उनका कहना है कि या तो कारोबारी यह काम छोड़ दें वरना पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 06 मई 2021

navsatta

Uttarakhand: उफनती नदी में बही कार, नौ पर्यटक डूबे, 4 के शव बरामद

navsatta

कहां गए सब दानवीर,अब कौन बनेगा सोनू सूद

navsatta

Leave a Comment